सुलतानपुर। अखण्डनगर ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय उड़ुरी परिसर में दो दिवसीय गर्ल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता खेल समिति उड़ुरी द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर अतिथि पूर्व विधायक भगेलू राम, पूर्व प्रधान सन्तोष सिंह, राहुल गौतम ने फीता काटकर किया।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगेलू राम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को इस तरह के आयोजन से एक उड़ान भरने का मौका मिलता। मैं खेल समिति उड़ुरी के समस्त सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं कि आपसब मिलकर एक शानदार खेल आयोजन आयोजित किया है।
इस खेल प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मंदिर मुड़िलाडीह, राजकीय बालिका इंटर कालेज कादीपुर, कस्तूरबा बालिका विद्यालय कादीपुर, अखण्डनगर सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन मुड़िलडीह की लगभग 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। आज कस्तूरबा बालिका विद्यालय अखण्डनगर की बालिका अपराजिता अवस्थी, सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन की आरुषि मौर्य, सरस्वती शिशु मंदिर मुड़िलाडीह की अंशिका सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह का मनमोह लिया।इस अवसर पर आयोजक समिति के सुहेल शेख टिंकू, पंकज यादव, दीपक प्रजापति, शिवम् यादव, आदित्य यादव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
रिपोर्ट-श्याम चन्द्र श्रीवास्तव