15 अगस्त को वाराणसी मंडल में रोपे जाएंगे 2.68 करोड़ पौधे• वृक्षारोपण महाभियान में वाराणसी मंडल में इस वर्ष 1 करोड़ 72 लाख, 57 हज़ार पौधे रोपने का लक्ष्य
• वाराणसी में 22 जुलाई को ही 1 करोड़ 45 लाख 72 हज़ार से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं
• 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर योगी सरकार प्रदेशभर में करेगी वृक्षारोपण महाभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ
• वन विभाग सहित प्रदेश के 26 विभाग और जनता की सहभागिता से होगा वृक्षारोपण का महाभियान
वाराणसी। योगी सरकार 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महाभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ करेगी। इस दौरान वाराणसी मंडल के चार जिलों में 15 अगस्त को 26 लाख 80 हज़ार 994 पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अकेले 2 लाख 78 हज़ार से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है, जिसको वन विभाग सहित सभी 26 विभाग मिलकर लगाएंगे।
इस वर्ष वृक्षारोपण महाभियान के लिए दो दिन चयनित किये गये थे, पहला 22 जुलाई और दूसरा 15 अगस्त। इन दो दिनों में ही वाराणसी मंडल में 1 करोड़ 72 लाख, 57 हज़ार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके पहले दिन 22 जुलाई को 1 करोड़ 45 लाख 72 हज़ार से अधिक पौधे पूरे मंडल में लगाये जा चुके हैं। वहीं वृक्षारोपण का दूसरा चरण 15 अगस्त को होगा। वृक्षारोपण का अभियान शहर से लेकर गांव तक चलेगा, जिसमें जनता की भी सहभागिता होगी।
विकास के साथ ही पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए योगी सरकार ने फुलप्रूफ प्लान तैयार कर लिया है। पूर्वांचल की आबोहवा को सुधारने के लिए योगी सरकार देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण महाभियान चलाएगी।
👉स्वाधीनता संग्राम के अमर नायक: झलकारी बाई और पूरन कोरी
वाराणसी सर्किल के वन संरक्षक अखिलेश पांडेय ने बताया कि 15 अगस्त को वाराणसी मंडल में 26,80,994 पौधे लगाए जाने की योजना है। जिसमे वाराणसी में 2,78,117, गाज़ीपुर में 6,22,24, जौनपुर में 8,11,228, चंदौली में 17,11,592 पौधे लगाए जाने का टारगेट है। इसमें वन विभाग अकेले 10,01,715 पौधों का रोपण करेगा।
इससे वायुमण्डल में ऑक्सीजन की शुद्ध मात्रा को बढ़ाने व वातावरण को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। फ़लदार व ऑक्सीजन देने वाले पौधों को अधिक लगाने की योजना है। इसमें सहजन, पीपल, पाकड़, बरगद, अर्जुन, जामुन, आंवला, अमरुद, आम, सागौन, शीशम आदि के ज़्यादा पौधों के रोपण की तैयारी है। वृक्षा रोपण के इस महाभियान में वन विभाग के अलावा 26 अन्य विभाग भी पौधे लगाएंगे।
ग्रीन काशी और पूर्वांचल को हरा भरा रखने के लिए योगी सरकार
बता दें कि 22 जुलाई को भी वृक्षारोपण महाभियान चलाया गया था। इसमें वाराणसी मंडल में 1,45,72,803 पौधे रोपित किये गए थे।वहीं अब 15 अगस्त को वाराणसी मंडल में 26,80,994 पौधे लगाए जाएंगे। इन दो दिनों में वाराणसी मंडल के चार जिलों वाराणसी, गाज़ीपुर, जौनपुर और चंदौली में कुल 1 करोड़ 72 लाख 57 हज़ार 793 से अधिक वृक्षारोपण करने का लक्ष्य है।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता