Breaking News

दो भारतीयों महिलाओं पर यौन उत्पीड़न का आरोप

सिंगापुर की एक अदालत में दो भारतीयों के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामलों के तहत आरोप लगाए गए हैं। दोषी पाए जाने पर उन्हें दो साल कारावास, जुर्माना या बेंत से मारे जाने की सजा सुनाई जा सकती है। ददयाला बलविंदर सिंह (30) ने ओर्चर्ड रोड पर होटलों के पास सर्वाधिक लोकप्रिय स्थलों में से एक ओर्चर्ड टावर्स के एक पब में 29 जनवरी, 2017 को शाम करीब पौने चार बजे 37 वर्षीय महिला का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा एक अन्य भारतीय आरोपी जगजीत सिंह (31) ने दो अगस्त को रात 10 बजकर 50 मिनट और रात 11 बजकर 10 मिनट के बीच इसी शॉपिंग सेंटर में एक अन्य नाइटस्पाट पर 24 और 41 वर्षीय दो महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किया। मामलों की आगे की सुनवाई अगले महीने की जाएगी। इस साल के पहले नौ महीनों में यौन उत्पीड़न के बढ़ते मामलों के बीच, ऐसे ही अलग अलग मामलों में सिंगापुर के छह अन्य नागरिकों के साथ इन दो भारतीयों के खिलाफ कल अदालत में आरोप तय किए गए। पुलिस ने कहा कि इस साल पहले नौ महीनों में यौन उत्पीड़न के 1168 मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान इन मामलों में 19.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

सेना प्रमुख असीम मुनीर को बनाया गया फील्ड मार्शल, शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने दी मंजूरी

इस्लामाबाद:  पाकिस्तान की संघीय सरकार ने मंगलवार को सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल असीम मुनीर को ...