अयोध्या।। कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या के नेवल एनसीसी विंग के कैडेट हार्दिक तिवारी और अवनीश पांडेय ने रिपब्लिक डे कैंप (दिल्ली) में चयनित होकर महाविद्यलय का नाम रोशन किया।
👉कोरोना के बढ़ते मामलों पर एम्स अलर्ट, कोविड मरीजों के लिए बेड होंगे रिजर्व
कैडेट्स का चयन लगभग दो महीने की कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद हुआ है। कैडेट हार्दिक तिवारी बीएससी पंचम सेमेस्टर एवं कैडेट अवनीश पांडेय बीएससी तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह सहित सीटीओ केयर टेकर आफिसर नेवल विंग एनसीसी डॉ लवलेश मिश्र, पूर्व एनसीसी अफसर प्रो अशोक कुमार मिश्र, एनसीसी आर्मी अफसर कैप्टन मनीष कुमार सिंह, मुख्य नियंता प्रो अनिल सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी प्रो बी डी दिवेडी, प्रो आशुतोष सिंह, प्रो आशुतोष त्रिपाठी, प्रो ओमप्रकाश यादव, प्रबंधक महा विद्यालय प्रबंध समिति आनंद सिंघल, अध्यक्ष दीपकृष्ण वर्मा आदि ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया। एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह