वर्सेस्टर (Worcester) में हुए भारत और इंग्लैंड (Ind W vs Eng W) के बीच शनिवार को तीसरा वनडे मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी।
38 साल की मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते समय पारी के 24वें ओवर में नैट साइवर की गेंद पर चौका लगाकर एडवर्ड के 10273 अंतरराष्ट्रीय रन के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया.
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और इंग्लिश टीम को 219 रनों पर ही रोक दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 46.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट पूरा कर लिया। मैच के बाद कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ (Player of the Match) चुना गया।
बता दें कि मिताली राज (नाबाद 75) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार को खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया.
मिताली ने अपनी पारी में 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए और भारत को 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवरों में हासिल करने में मदद की. यह मैच 47-47 ओवरों का था.