Breaking News

मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत आई.टी.आई. के रोजगार मेले में 305 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 9 कम्पनियाँ पी0एन0बी0 मेट लाईफ इन्श्योरेन्स, श्रीराम लाईफ इन्श्योरेन्स, स्वीगी, रैपिडो, पेटीएम, अंकुर ट्रेडर्स लखनऊ, बी0बी0एन0 सोल्यूशन गुरूग्राम, डी0सी0एम0 टेक्स्टाईल, हरियाणा एवं मोटोरोला इलेक्ट्रानिक, नोयडा ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले का उद्घाटन नोडल प्रधानाचार्य आर.एन. त्रिपाठी के द्वारा किया गया।

ट्रेनिंग काउन्सलिंग एण्ड प्लेसमेन्ट आफिसर एम.ए. खाँ ने बताया कि रोजगार दिवस में लगभग 1000 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसका 9 कम्पनियों के पदाधिकारियों द्वारा साक्षात्कार लिया गया। जिसमें कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त 305 अभ्यर्थियों को जॉब ऑफर किया गया। श्री खाँ ने बताया कि रोजगार से वंचित रह गये अभ्यर्थियों को 26 सितम्बर, 2022 एवं 30 सितम्बर, 2022 को राजकीय आई0टी0आई0, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित रोजगार/शिशिक्षु मेले में पुनः आमंत्रित किया गया है।

रोजगार मेले में एसपी निगम, कार्यदेशक, विपिन विहारी मिश्रा, अनुदेशक, विजय शंकर पटेल, अनुदेशक, वैभव सिंह, चौहान, अनुदेशक, अजीत सिद्धार्थ, अनुदेशक, यशवन्त राव कौशल, अनुदेशक, अरविन्द वर्मा, अनुदेशक, गौरव मेहरोत्रा, अनुदेशक, मनोज यादव, अनुदेशक, सुश्री दिपाली सिंह, मण्डल कोआडिनेटर, राईट वॉक, हरिओम विश्वकर्मा, दीपक कनौजिया, राम कुमार एवं ओम प्रकाश आदि कर्मचारियों/शिशिक्षुओं का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

न‌ए आपराधिक कानूनों पर आयोजित हुई कार्यशाला

लखनऊ विश्विद्यालय के विधि संकाय की प्रतिष्ठित संस्था प्रो बोनो क्लब के द्वारा आज एक ...