Breaking News

अधीर रंजन के ‘राष्ट्रपत्नी’ बयान के बाद राष्ट्रपति मुर्मू से की स्मृति ईरानी और अमित शाह ने मुलाकात

‘राष्ट्रपत्नी’ बयान पर शुक्रवार को भी संसद के दोनों सदनों में भाजपा ने हंगामा किया।लोकसभा में चौधरी की टिप्पणी को लेकर उन पर जमकर बरसने वाली केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार सुबह ही राष्ट्रपति भवन पहुंच गई।

भाजपा सांसद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया से माफी की मांग पर अड़े रहे। इसके बाद दोनों सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिए गए। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अलग-अलग राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की।

यहां केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर महेंद्र मुंजपारा और जॉन बारला उनके साथ ही मौजूद रहे।बताया गया है कि मुर्मू और स्मृति ईरानी की मुलाकात के कुछ ही देर बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे।

संसद में हंगामे को लेकर निलंबित 27 सांसदों का धरना भी शुक्रवार को खत्म हो गया। ये बुधवार से गांधी मूर्ति के सामने धरना दे रहे थे। धरना खत्म होने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा- सांसद प्रदर्शन के नाम पर पार्टी कर रहे थे।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...