Breaking News

केंद्रीय मंत्री ने छह करोड़ की सड़क व पुल का किया शिलान्यास व लोकार्पण

रायबरेली। महिला एवं बाल कल्याण केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुरुवार को लखनऊ से सड़क मार्ग होते हुए परशदेपुर पहुंचीं। स्मृति ने स्वर भारती विद्यालय में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाली 6.46 करोड़ की सड़कों और पुल का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर तंज कसा कि पहले यहां के सांसद सिर्फ चुनाव में वोट मांगने आते थे। इस कारण वर्षों से सांसद से वंचित अमेठी, वर्षों से सांसद संपर्क से वंचित सलोन विधानसभा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ के कर कमलों के द्वारा निरंतर सेवा को प्राप्त करेगी। इस संकल्प को फलीभूत होते देख जनता जनार्दन ने मुझे 2019 में दीदी से सांसद बनाया। आज आप सबके सम्मुख आपके स्नेह देने के लिए आपके चरणों में प्रणाम करने के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं।

अमेठी सांसद ने आगे कहा कि साल 2014 में मुझे याद है जब मैं आपके मध्य में आई तो संघर्षों से भरा सलोन विधानसभा त्राहिमाम कर रहा था। बहनों को सामर्थ बनाने का कोई साधन मिले। परिवारों को सिर ढकने के लिए छत मिले। नवजवानों को शिक्षा का साधन मिले और सलोन विधानसभा का नागरिक प्रगति के पद पर नई उम्मीदों के साथ देश के साथ और अमेठी जनपद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले। उसी श्रंंखला में आज जब आपके मध्य में आई हूं तो मुझे इस बात का गौरव होता है कि प्रधानमंत्री ने सलोन विधानसभा में डेढ़ साल में यहां की बहनों को जीवन में पहली बार 30 हजार 800 से ज़्यादा गैस सिलिंडर मुहैया कराया।

स्मृति ईरानी ने कहा सलोन विधानसभा क्षेत्र और अमेठी लोकसभा क्षेत्र ने ऐसा समय देखा जब सांसद पांच साल में एक दफा वोट मांगने नजर आता था। और उसी सलोन विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व डीह ब्लाक में हमने प्रधानमंत्री की मन की बात बैठकर सुनी तब पहली बार यहां की जनता को एक ऐसा चित्र देखने को मिला की सांसद, विधायक और जिले के अधिकारी खड़े थे और जनता सामने से अपना प्रस्ताव ला रही थी। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने 11 सड़कों व पुल का लोकार्पण किया। कहा कि यह तभी संभव हो पा रहा जब यहां की जनता ने पीएम मोदी और सीएम योगी का साथ दिया।

प्रदेश के राज्यमंत्री सुरेश पासी ने भी प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभपरक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इसी प्रकार एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह, सलोन विधायक दल बहादुर कोरी, पूर्व विधायक गजाधर सिंह ने भी प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व सरकार की लाभ परक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल, एसडीएम दिव्या ओझा मौजूद रही।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

बड़ौत में विजय संकल्प रैली में पहुंचे जयंत और पत्नी चारू चौधरी, मंच से जमकर गरजे सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ और रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के साथ ही चारू चौधरी आज ...