Breaking News

स्वर्णकार Swabhiman Rally का आगाज, प्रादेशिक बैठक सम्पन्न

लखनऊ। आज दिनांक 24- 12 -17 को दारुल सफा के ए ब्लॉक कॉमन हाल में स्वर्णकार समाज के अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की प्रादेशिक बैठक संपन्न हुई। इस मौके पर स्वर्णकार स्वाभिमान रैली Swabhiman Rally की घोषणा की गई।

स्वर्णकार समाज के अग्रणी:-

  • स्वर्णकार समाज बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणिलाल वर्मा ने किया।
  • संगठन के महासचिव डॉ. आरबी सोनी ने कार्यों की समीक्षा की।
  • नगर अध्यक्ष मोहन वर्मा ने स्वर्ण गौरव सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
  • इस मौके पर संत नरहरी की जयंती के दिन लखनऊ में राष्ट्रीय स्तर की
  • स्वर्णकार स्वाभिमान रैली की घोषणा की गई ।
  • जिसका नेतृत्व कुंदन लाल वर्मा,विनय वर्मा,संजय वर्मा,अजय कुमार स्वर्णकार और गिरीश चंद्र वर्मा करेंगे।
  • उक्त रैली को राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच, सोनी शिक्षक संघ, स्वर्णकार
  • पत्रकार संघ, स्वर्णकार अधिवक्ता मंच ने समर्थन दिया।
  • उत्तर रैली के प्रमुख आयोजक राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच की लखनऊ की इकाई होगी। Today, the regional meeting of National Swarnakara Forum concludes on 24- 12-17, in the A Block Common Hall of Darul Safa, a leading organization of gold jewelers society.
  • प्रदेश उपाध्यक्ष शिक्षक संघ ने कहा कि आज स्वर्णकार समाज ने राजनीतिक उत्थान की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया है।
  • जिसका प्रमाण है कि प्रदेश के कोने कोने से आए साथियों जिन्होंने स्थानीय निकाय के चुनाव में भाग लिया है।
  • अजय कुमार स्वर्णकार संस्थापक राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने कहा कि इस रैली के माध्यम से स्वर्णकार समाज एकता एवं अखंडता का बड़ा प्रदर्शन होगा।
  • इसके बाद संगठन में अच्छा कार्य करने वालों का संगठनात्मक प्रमोशन किया गया।
  • कार्यक्रम को सफल बनाने में लखनऊ इकाई के विनोद कुमार सोनी राकेश रस्तोगी मनोज वर्मा पत्रकार बैजनाथ शाह सहित सभी पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया।
  • कार्यक्रम को गोरखपुर से आए मेयर प्रत्याशी मिश्री लाल वर्मा हमीरपुर से आए गणेश लाल सोनी फिल्म स्टार परशुराम गोरे लखनऊ व्यापार एसोसिएशन के महामंत्री राजेश कुमार सोनी अवध सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष वर्मा अधिवक्ता मंच से प्रमोद वर्मा, लखीमपुर से आए आनंद रस्तोगी जी एवं कई संगठनों के अध्यछों ने स्वर्णकार स्वाभिमान रैली को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देने की घोषणा किया।

About Samar Saleel

Check Also

ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले दिलीप घोष की मुश्किलें बढ़ीं, BJP नेता के खिलाफ मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ...