Breaking News

UP Election 2022: 2016 के बाद पहली बार एक साथ दिखा ‘यादव परिवार’, इस तस्वीर पर शुरू हुआ सियासी घमासान

 यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव  में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इस बीच गुरुवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव , पीएसपीएल प्रमुख शिवपाल सिंह यादव  और सपा प्रमुख अखिलेश यादव  इटावा विजय यात्रा करने पहुंचे थे. इस दौरान जो तस्वीर सामने आई उसने हर किसी को निशब्द कर दिया है.

उन्होंने शिवपाल सिंह यादव को विजय यात्रा के दौरान सीट नहीं मिलने पर तंजात्मक तरीके से ट्वीट करते हुए कहा. ‘चाचा को ना चुनाव लड़ने के लिए सीट मिली ना रथ में बैठने के लिए. वैस भतीजे को भी 10 मार्च को अपनी सीटें ढूंढ़ना मुश्किल हो जाएगा.’

विजय यात्रा के दौरान अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘ BJP के लोग झूठ बोलते हैं. इन्होंने वादा किया था कि हवाई चप्पल में चलने वाले हवाई जहाज में चलेंगे. लेकिन इन्होंने हवाई जहाज बेच दिए और रेलवे भी बेच दिया. अखिलेश ने स्वतंत्र देव सिंग के तंज का जवाब देते हुए कहा, ‘बड़ों का आशीर्वाद और जनता का साथ.अबकी लेकर आएगा ऐतिहासिक बदलाव.’

About News Room lko

Check Also

इटावा से भाजपा सांसद व प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के पक्ष में मुख्यमंत्री ने की जनसभा

• कल्याण सिंह के लिए संवेदना के शब्द नहीं निकले और माफिया के घर फातिहा ...