Breaking News

सुएज़ ने सफ़ाई मित्रों के लिए घातक एवं गंभीर दुर्घटना को ख़त्म करने के उद्देश्य के तहत वर्कशॉप का किया आयोजन

लखनऊ। सुएज इंडिया ने यूपी जल निगम, कठौता झील, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पे सीवर श्रमिकों के लिए नो मैनुअल स्कैवेंजिंग एंड जीरो फैटल एक्सीडेंट ऑब्जेक्टिव के अनुसार एवं मैनहोल में कभी न घुसने हेतु एक नियमित कार्यक्रम आयोजित किया। यह पहल सुएज इंडिया की आंतरिक आईईसी गतिविधि के अनुरूप है।

सुएज़ ने सफ़ाई मित्रों के लिए घातक एवं गंभीर दुर्घटना को ख़त्म करने के उद्देश्य के तहत वर्कशॉप का किया आयोजन

राजेश मठपाल (प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वन सिटी वन ऑपरेटर, सुएज़) लखनऊ प्रोजेक्ट एवं जल कल विभाग जोन 4 के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र, अवर अभियंता पूजा पल्लवी ने सफ़ाई मित्रों को प्रोत्साहित किया कि वे लागू किए गए सुरक्षा मापदंडों और जीवन रक्षक नियमों का उल्लंघन न करें। खुले मैनहोल को देखते ही बंद करने के निर्देश दिये।

सुएज़ ने सफ़ाई मित्रों के लिए घातक एवं गंभीर दुर्घटना को ख़त्म करने के उद्देश्य के तहत वर्कशॉप का किया आयोजन

जोन 4 के 50 सीवर सफाई कर्मचारियों ने मैनहोल में कभी प्रवेश नहीं करने, अपनी जान जोखिम में न डालने और किसी घातक दुर्घटना का शिकार होकर अपने परिवार संकट में न पड़ने की सुरक्षा शपथ ली।

‘ब्रिटेन में बन सकते हैं त्रिशंकु संसद जैसे हालात’, स्थानीय चुनाव के नतीजों के बाद पीएम सुनक ने दी चेतावनी

उन सभी सफ़ाई मित्रों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने सुरक्षा के नियम से कार्य किया। जोन 4 से श्रमण, अमित, राजेंद्र, संजू, शुभम् को अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

सुएज़ ने सफ़ाई मित्रों के लिए घातक एवं गंभीर दुर्घटना को ख़त्म करने के उद्देश्य के तहत वर्कशॉप का किया आयोजन

अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने कहा, की आपकी कंपनी बहुत अच्छी है, सुरक्षा के मापदण्ड वन सिटी वन ऑपरेटर में सबसे अच्छा कार्य कर रही है, इसलिए आप सभी सफ़ाई मित्रों को इनके बनाए हुए नियमों का पालन करना चाहिये। इस वर्कशॉप में भाग लेने वालों में सूएज सिक्योरिटी इंचार्ज नवीन सिंह, पंकज सिंह, ऑपरेशन्स हेड अश्वनी डोगरा उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...