Breaking News

बनासकाठा में तीन लाख महिलाओं को सम्बोधित करेंगे पीएम मोदी व इन प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18,19 और 20 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात रहेंगे, इस दौरे के दौरान पीएम बनासकाठा में तीन लाख महिलाओं को सम्बोधित करेंगे.

गुजरात विधानसभा के पहले पीएम का वहां जाना अहम दौरा माना जा रहे है. पीएम 18 अप्रैल शाम 5.30 बजे कर गुजरात में पहुंचेंगे. जिसके बाद शाम को 6 से 7 बजे के बीच वह कमांड एंड कन्ट्रोल सेन्टर के दौरे पर जाएंगे.

19 अप्रैल को पीएम गांधीनगर हेलीपैड से बनासकांठा की बनासडेरी के विभिन्न विभिन्न प्रोजेक्ट के लिये दियोदर जाएंगे, जहां वह तीन लाख में महिला पशुपलकों को संबोधित करेंगे, ये कार्यक्रम सुबह 9.40 से 11.40 तक दियोदर में होगा.

इसके बाद पीएम शाम साढ़े तीन से पांच बजे तक जामनगर कार्यक्रम में शामिल होंगे, फिर जामनगर से वापस गांधीनगर राजभवन आयेगे. 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री दाहोद और पंचमहाल के अलग-अलग प्रोजेकट का उद्घाटन करेंगे.

उससे पहले पीएम मोदी सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक महात्मा मंदिर में वैश्विक आयुष निवेश और नवाचार शिखर सम्मेलन में शामिल होगे, दोपहर 2 बजे राजभवन से दाहोद के लिए प्रस्थान करेंगे.

About News Room lko

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...