Breaking News

पांचवें दिन भी मूर्तियों का विसर्जन

लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति द्वारा संचालित मूर्तियों के विसर्जन का अभियान पांचवे दिन भी जारी रहा। ससम्मान श्री गणेश लक्ष्मी जी एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्ति विसर्जन अभियान कुड़िया घाट पर गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्पन्न किया गया। आज विवेक खंड-4, विवेक खंड-3, विकास-2, विश्वास खंड -1,विजय खंड-3, विशाल खंड- 3 और 4, विपुल खंड 2 और 4,दयाल पैराडाइज, विनीत खंड -1 व 4 , विराज खंड-4, विजयंत खंड -2 और 3, विशाल खंड-2, विपुल खंड-1 आदि समितियों के अध्यक्ष व सचिव के द्वारा एकत्र की गई 35000 से अधिक मूर्तियों को विसर्जित किया गया।

ये अभियान लगातार अगले 3 दिनों तक लगातार चलता रहेगा। महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल ने सभी समितियों से आग्रह किया है कि प्रतिदिन मूर्तियों का एकत्रीकरण करके निश्चित स्थान पर महासमिति द्वारा चिन्हित पर या महासमिति के कार्यालय – 3/127, विवेक खंड गोमतीनगर पर प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे तक अवश्य पहुचाएं ताकि मूर्तियों को ससम्मान सायं काल 4 से 6 बजे तक विसर्जित किया जा सके। इस संबंध में महासचिव ने विशेष रूप से माताओं बहनों व बच्चों, गोमतीनगर के समस्त नागरिकों को अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया है

आज के विसर्जन कार्यक्रम में डॉ. राघवेंद्र शुक्ल महासचिव, सीजी नायर, अमित शर्मा आईटी प्रभारी, विनोद तिवारी कमल प्रकाश, ऋषभ कश्यप, नंदिनी मिश्रा, श्रीमती वर्तिका शर्मा आदि कार्यकर्ताओं ने कारसेवा में सहयोग दिया। महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल ने गोमतीनगर नगर विस्तार व ग्रामीण अंचल के नागरिकों से अपील किया है कि इस पर्यावरण संरक्षण हेतु सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा पुण्य के इन कार्य मे अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। यह जानकारी अमित शर्मा ने दी।

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...