Breaking News

UP MLC Election 2022: सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र हुआ खारिज, जिससे भाजपा को होगा फायदा

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के लिए सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल का नामांकन पत्र खारिज हो गया है।पर्चा रद्द होने की वजह कीर्ति कोल की उम्र बताई गई है।ऐसे में भाजपा के दोनों उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत तय है।

विधान परिषद सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। मगर कीर्ति कोल के नामांकन पत्र में 28 वर्ष की आयु दिखाई गई है। नामांकन पत्रों की जांच के दौरान आज उनका पर्चा खारिज कर दिया गया।

रिटर्निंग अफसर ने जांच के बाद आज नामांकन पत्र खारिज करने की कार्रवाई की है। बीजेपी उम्मीदवार निर्मला पासवान ने कीर्ति कोल के नामांकन रद्द होने पर कहा,”हमारी जीत पहले से ही तय थी। सपा को संविधान तक की जानकारी नहीं है। मुझे इस बात का दुख है कि एक आदिवासी महिला का इस्तेमाल सपा ने किया। एक आदिवासी महिला को बिना जानकारी के मैदान में उतार दिया गया।

सपा उम्मीदवार कीर्ति कोल ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल और विधानमंडल दल में सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय के नेतृत्व में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

About News Room lko

Check Also

भाजपा ने यूपी में चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किए स्टार प्रचारक, राजस्थान व एमपी के सीएम भी करेंगे प्रचार

यूपी में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में आठ सीटों पर मतदान होगा जिसके ...