सीबीसीआईडी मेरठ ने बुलंदशहर विधानसभा क्षेत्र से दो बार बसपा के एमएलए रहे हाजी अलीम की हत्या के मामले में आज बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि हाजी अलीम ने आत्महत्या नहीं की थी, उसकी हत्या की गई थी।
सीबीसीआईडी की एसपी मोहिनी पाठक ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अलीम के बेटे अनस को इस मामले में गिरफ्तार किया है। उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। 10 अक्टूबर 2018 में पूर्व विधायक हाजी अलीम का शव उनके ही घर में गोली लगा हुआ मिला था। कोर्ट में पेश करने के बाद हत्या का कारण सार्वजनिक किए जाने की चर्चा है। बुधवार की देर रात सीबीसीआईडी इंस्पेक्टर ऋषि राम कठेरिया ने हाजी अलीम के बेटे अनस अलीम को गिरफ्तार कर लिया है।