पाक में उर्दू अखबार के पत्रकार को एंटी टेररिज्म न्यायालय ने 5 वर्ष की सजा सुनाई है। न्यायालय ने इसके साथ ही 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया है।
पाक के उर्दू दैनिक ‘नई बात’ के पत्रकार नसरुल्ला चौधरी को न्यायालय ने धार्मिक उन्माद भड़काने (Religious Hatred) फैलाने व देश के विरूद्ध साहित्य रखने का दोषी पाया था। इस पत्रकार को मिली इस सजा के विरूद्ध कराची यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (KUJ) का बोलना है कि वह न्यायालय के इस निर्णय को उच्च न्यायालय में चैलें करेंगे।
केयूजे ने कहा, ‘हमने प्रारम्भ में ही नसरुल्लाह को उठाए जाने व लापता होने के बारे में सूचना दी थी। ‘