Breaking News

USAID ने कर्मचारियों को एजेंसी मुख्यालय न जाने का निर्देश जारी किया

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने के बाद लगातार नए आदेश जारी कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी को बंद करने की तैयारी कर ली है। इस बीच यूएसएआईडी के नोटिस में कर्मचारियों को सोमवार को एजेंसी मुख्यालय ना जाने का निर्देश दिया गया है। इससे पहले टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप ने यूएसएआईडी को बंद करने के लिए सहमति जताई है। मस्क ने यह भी कहा था कि अब अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी बंद होने की कगार पर है।

 

USAID का क्या है काम 

अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी यूएस सरकार की एक स्वतंत्र एजेंसी है। इसकी स्थापना 1961 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने की थी। यह एजेंसी नागरिक विदेशी सहायता और विकास सहायता के प्रशासन पर नजर रखती है। इस संस्था का मिशन वैश्विक स्वास्थ्य, आर्थिक विकास, आपदा और लोकतांत्रिक सुधार के मुद्दे पर काम करना है। यह एजेंसी मौजूदा समय में 100 से अधिक देशों में काम करती है। यह एजेंसी कई बार मानवीय संकटों को दूर करने में वैश्विक स्तर पर मदद करके अमेरिका की विदेश नीति को आगे बढ़ा चुकी है।

रेलवे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश, महाराष्ट्र में कौन-कौन से प्रोजेक्ट चल रहे हैं?

ट्रंप ने USAID को दिया बड़ा झटका

पिछले दिनों अमेरिका के विदेश विभाग की ओर से सभी विदेशी वित्तपोषण पर रोक लगाने के फैसले से एजेंसी को बड़ा झटका लगा है। वित्तपोषण पर रोक के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग इस बात की समीक्षा करेगा कि कौन सी अमेरिकी सहायता और विकास कार्यक्रमों को जारी रखा जा सकता। इस आदेश के बाद अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी के कई मानवीय, विकास और सुरक्षा कार्यक्रम बंद हो गए। इसके चलते सहायता संगठनों से हजारों लोगों की छंटनी हुई है।

About reporter

Check Also

इस हफ्ते रिलीज होंगी साउथ की ये फिल्में, सिनेमाघरों में एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा हाउसफुल माहौल

फरवरी 2025 में साउथ की कई मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ...