Breaking News

दवा बेचने के बहाने करते थे रेकी, रात में करते थे लूट, पांच गिरफ्तार

फिरोजाबाद। बरेली जनपद के रहने वाले पांच बदमाश फिरोजाबाद जनपद में गिरफ्तार हुए है। जनपद की थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा शनिवार की रात्रि डकैती की योजना बनाते हुये 05 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस, छूरा, चाकू व डंडे आदि सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाश दिन में चूर्ण और स्वर्ण भस्म बेचने के नाम पर रेकी करते थे और रात में डकैती डालते थे।

थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सर्दियों का मौसम शुरु होने के कारण आवासीय क्षेत्र में लूट व डकैती की घटनाओं को रोकने के उद्वेश्य से वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी सूचना पर न्यू बाईपास चनौरा पुल के नीचे से डकैती की योजना बनाते हुये छह मार गैंग के 05 शातिर अभियुक्तो साजिद पुत्र छोटे निवासी माली मोहल्ला कस्बा फतेहगंज थाना पश्चिमी फरेहगंज जिला बरेली, कय्यूम पुत्र इकरार अली, मौहम्मद अली पुत्र इकरार अली, कोहिनूर पुत्र इकरार अली निवासीगण मोहल्ला सराय खान थाना मीर गंज जिला बरेली, खुसनूर मिया पुत्र अख्तर मिया निवासी ग्रांम पचपेड़ी थाना भेड़ी जिला बरेली को गिरफ्तार किया ह है। जिनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, छूरा, चाकू व डंडे आदि सामान बरामद हुआ है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि इस गैंग के सदस्य चूर्ण व स्वर्ण भस्म व दवाई आदि बेचने के बहाने गांव गांव मे घूमकर दिन मे यह पता करते है कि किस घर मे डकैती डालनी है। फिर रात्रि मे डकैती डालकर वापस अपने जिले मे चले जाते है। जिससे कि किसी को शक न हो ताकि पकडे न जाये।

रिपोर्ट-मयंक शर्मा

About Samar Saleel

Check Also

एमएसटी के डिजिटल सेवा का लाभ उठायें यात्री- दयाशंकर सिंह

Lucknow। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने आज परिवहन ...