यूपी के बाराबंकी में रविवार को एलयूसीसी कंपनी के यूपी जोनल हेड उत्तम सिंह राजपूत के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। पुलिस ने मुनादी करवाकर यह कार्रवाई की। आरोपी उत्तम सिंह राजपूत और इसकी पत्नी लंबे समय से फरार चल रहे हैं। एलयूसीसी कंपनी निवेशकों का करोड़ों रुपये लेकर फरार है। उत्तम सिंह राजपूत और इसकी पत्नी माया सिह राजपूत की 18.85 करोड़ कीमत की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया पहले से चल रही है।
देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसौली गांव दोपहर में पुलिस टीम पहुंची। मुनादी करवाकर उत्तम के पैतृक गांव स्थित मकान में कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया। उत्तम शहर के कंपनी बाग मोहल्ले में जमुरिया नाला के पास मकान बनाकर रहता था। उसका एक मकान लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र के स्ट्रींग गार्डेन उत्तर धौना में भी हैं।
खरगापुर में सीवर की समस्या से जल्द मिलेगी राहत, महापौर ने दिए निर्देश
उत्तम ने बाराबंकी में कंपनी का कार्यालय खोला। वह मुख्य प्रबंधक बना। अपने नीचे डाउन लाइन एजेंट के रूप में जोड़े कई जरूरतमंदों के माध्यम से लोगों को रुपये दोगुना करने का झांसा दिया। फर्जी बांड बनाकर करोड़ों रुपये जमा कराए। उत्तम व माया पर बदोसराय, सफदरगंज, दरियाबाद, कोतवाली नगर, देवा, टिकैतनगर, मसौली, मोहम्मदपुरखाला, रामनगर में धोखाधड़ी के 17 केस दर्ज हैं।