उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के 100 दिनों के असफल कार्यकाल को लेकर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में तीरथ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । इसी के तहत, पिरान कलियर में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, ,सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए निकले।
शुक्रवार को आप जिलाध्यक्ष मुकेश चावला की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने विधायक हरभजन सिंह चीमा के कैंप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने नेतृत्व परिवर्तन को राज्य हित में बताया था, लेकिन आज तीरथ सरकार के कार्यकाल में विकास के मुद्दों पर राज्य और भी पीछे चला गया।
AAP उपाध्यक्ष ने कहा कि पहले बीजेपी ने जीरो वर्क सीएम प्रदेश को दिया, अब जीरो विजन सीएम देकर उत्तराखंड की जनता के साथ छलावा किया जिसका जवाब 2022 में जनता बीजेपी को देने का मन बना चुकी है.
चाहे कोरोना के खिलाफ लड़ाई हो, अस्पतालों को बेहतर बनाने की बात हो, रोजगार का मुद्दा हो, महंगाई हो, बिजली-पानी हो, विकास के काम हो, हर मोर्चे पर तीरथ सरकार अपने इस कार्यकाल में बुरी तरह फेल साबित हुई है।