Breaking News

उत्तराखंड: इस बार बाबा केदारनाथ की यात्रा में दस हजार से अधिक श्रद्धालु कर सकेंगे धाम में रात्रि प्रवास

आगामी 6 मई से शुरू हो रही बाबा केदार की यात्रा में दस हजार से अधिक श्रद्धालु धाम में रात्रि प्रवास कर सकेंगे। साथ ही आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या के हिसाब से पड़ावों व धाम में व्यवस्थाओं का इंतजाम किए जाएगा।

यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। अगले दो-तीन दिनों में पैदल मार्ग व केदारनाथ में बर्फ सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा। यहां 12 से 16 फीट तक बर्फ मौजूद है।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि यात्रा के पहले सप्ताह में दस हजार श्रद्धालुओं के केदारनाथ में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके बाद, जैसे-जैसे यात्रा रफ्तार पकड़ेगी, एमआई-26 हेलीपैड सहित अन्य स्थानों पर टेंट कॉलोनी विकसित की जाएगी।

यहां 12 से 16 फीट तक बर्फ जमा होने की सूचना है। अगले दो-तीन दिनों में डीडीआरएफ की टीमें गठित कर बर्फ सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इसके अलावा पैदल मार्ग से लेकर केदारनाथ तक बिजली, पानी, संचार, सफाई और शौचालय व्यवस्था के लिए भी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।

About News Room lko

Check Also

डीपीआई के जरिये लोगों को सशक्त कर रहा भारत बना दुनिया के लिए प्रेरणास्त्रोत

नई दिल्ली। भारत डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर (डीपीआई) पर न केवल अपने नागरिकों को सशक्त कर ...