Breaking News

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित

लखनऊ। कोरोना से बचाव के लिए मानवाधिकार जनसेवा परिषद के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं, नागरिकों तथा वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प लगाए जा चुके हैं।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के गोमतीनगर स्थित कार्यालय पर युवाओं व वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगवाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित किया गया जिसमें नागरिकों को कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन लगाई गई।

96 वर्षीय सतीश कुमार को कैम्प से बाहर जाकर कार में ही वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चिनहट की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिभा कुमारी तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनीता भार्गव ने लोगों को वैक्सीन लगाई।

मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने बताया कि परिषद कोरोना से बचाव हेतु कैम्पों का आयोजन करता रहेगा। इस अभियान में मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष रितेश शर्मा, लवलेश कुमार, कार्तिका माथुर, स्नेहा पाण्डेय, नीलम मिश्रा, अर्थ शर्मा, अनन्या शर्मा सहित अन्य लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

About reporter

Check Also

टीएमयू के मीनाक्षी और यश इंजीनियरिंग फ्रेशर्स

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग संकाय-एफओई की ओर से रिद्धि-सिद्धि भवन में आयोजित फ्रेशर ...