Breaking News

Vakrangi Company ने जनता को रोजगार के लिए किया प्रोत्साहित

बीनागंज नगर में Vakrangi Company की ओर से होटल में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश इंश्योरेंस हेड रामकुमार और ग्वालियर मंडल से सतीश सिंह नरवरिया एवं गुना तथा शिवपुरी जिला से सरफराज खान गौरी के मार्गदर्शन में न्यू फ्रेंचाइजी एटीएम बैंकिंग आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।

Vakrangi Company, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने भी लिया हिस्सा

जिसमें बीनागंज सहित चाचौड़ा ब्लॉक के आसपास के क्षेत्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों को वक्रांगी कंपनी से संबंधित विविध रोजगार उन्मुखी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में बैंक मित्र राकेश विश्वकर्मा, गोपालकृष्ण केवट, फरीद गोरी, दीवान लोधा, शिवम एवं रामबहादुर मीणा का सराहनीय योगदान रहा।

रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

पिछले साल भड़की हिंसा की आग बरकरार, दो समूहों के बीच गोलीबारी-बमबाजी के बीच फंसकर महिला की मौत

इंफाल। मणिपुर पिछले साल से हिंसा की आग में सुलग रहा है। कुकी और मैतेई ...