मध्यप्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान के अल्टीमेटम के बाद गुना एसपी निमिश अग्रवाल के निर्देश पर चाचौड़ा थाना प्रभारी ने गुंडों एव मनचलों पर कार्रवाई शुरू की। उन्होंने अभियान चलाते हुए कार्रवाई को अमली जामा पहनाने के लिए थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिये हैं। उन्होंने थाना प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री केंद्रों पर रोक एवं लड़कियों से छेड़खानी पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देशों का पालन करने के लिए कहा।
- जिससे थाना प्रभारी मोहब्बत सिंह कंजर ने लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले अन्य आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लेकर कार्रवाई की है।
- इसके साथ थाना चाचौड़ा से अपने बल के साथ गु्ंडों एवं मनचलों का जुलूस निकालकर मुर्गा बनाते हुए उठक बैठक लगवाई।
- इसके साथ उन्हें कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेजा गया।
CM के अल्टीमेटम पर अपराधियों को भेजा जेल
चाचौड़ा थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अपराधियों को पकड़ा गया। जिसमें कदम सिंह जाटव पिता नंदलाल जाटव निवासी मेडाखेड़ा, कुम्भराज अल्ताफ पिता इसाक खान निवासी चाचौड़ा, मोहब्बत सिंह कंजर पिता भारत सिंह कंजर निवासी भानपुरा, कंजर पददु उर्फ पदम सिंह शाक्यवार निवासी बिजनीपुर, भारत सिंह मीणा निवासी खातोली को मुखबिर की सूचना एवं अपनी सूझबूझ से पकड़ा गया।
- सभी गुंडों का जुलूस निकालकर उठक-बैठक लगवाने के बाद जेल भेजा गया।
रिपोर्ट—विष्णु शाक्यवार