Breaking News

Google ने कोरोना से बचने के लिए बनाया खास Doodle, लोगों से की मास्क पहनने की अपील

किसी भी खास दिन या फिर किसी खास मौके पर गूगल अपना डूडल बनाता है. लेकिन इस बार गूगल ने कोरोना वायरस महामारी के बचने के लिए डूडल के जरिए लोगों को अवेयर कर रहा है. इसमें गूगल ने मास्क पहनने पर विशेष जोर दिया है. साथ ही साथ इस खतरनाक महामारी से बचने के दूसरे उपायों के बारे में बताया है.

अक्षरों को पहनाया मासक
दरअसल इस बार के डूडल में गूगल ने अक्षरों को थोड़ा डिस्टेंस पर रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया है. साथ ही सभी अक्षरों को मास्क से ढककर बताया है कि इस कोरोनाकाल में मास्क कितना जरूरी है. वहीं जब इस एनिमेटेड डूडल पर आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहां गूगल ने कोरोना के लक्षण, उपाय और रोकथाम को डिटेल में बताया है.

गूगल ने डूडल के माध्यम से जारी किए ये संदेश

बार-बार हाथ धोएं. हाथ धोने के लिए, साबुन और पानी या एल्कोहल वाला हैंड रब इस्तेमाल करें.

अगर कोई खांस या छींक रहा है, तो उससे उचित दूरी बनाए रखें.

शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो, तो मास्क लगाएं.
आंखें, नाक या मुंह को न छुएं.

खांसने या छींकने पर नाक और मुंह को कोहनी या टिश्यू पेपर से ढक लें.

अगर आप ठीक नहीं महसूस कर रहे हैं, तो घर पर रहें.
अगर आपको बुखार, खांसी है और सांस लेने में परेशानी हो रही है, तो डॉक्टर के पास जाएं.

About Ankit Singh

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...