Breaking News

कौशल विकास मंत्री कपिल देव के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए संचालित

• कौशल विकास मंत्री ने युवाओं को अपने कौशल और सामर्थ्य को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का किया आग्रह

• कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्रों में युवा कौशल जागरूकता रैली, कौशल शपथ ग्रहण, कौशल प्रदर्शनी व मोबिलाइजेशन कैंप जैसी गतिविधियां का हुआ आयोजन

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेश के सभी युवाओं को विश्व युवा कौशल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने युवाओं को अपने कौशल और सामर्थ्य को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के आग्रह करने के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

कौशल विकास मंत्री कपिल देव के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए संचालित

कौशल विकास मंत्री के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में युवा कौशल जागरूकता रैली, कौशल शपथ ग्रहण, कौशल प्रदर्शनी व मोबिलाइजेशन कैंप जैसी गतिविधियां आयोजित की गई। जिनमें मिशन के अंतर्गत प्रशिक्षणरत युवाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

कौशल विकास मंत्री कपिल देव के निर्देशन में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए संचालित

इसके अतिरिक्त स्कूलों में कौशल विकास के महत्व पर विशेष कक्षाएं भी की गई। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को प्रदर्शित किया गया। इसके अलावा योजनाओं पर आधारित पम्पलेट भी वितरित किए गए।

👉हरित आवरण से ही जलवायु परिवर्तन पर नियंत्रण संभव

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

कटान स्थलों की करते रहे निगरानी- स्वतंत्र देव सिंह

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज जनपद में ...