• दीपोत्सव हम सभी के लिए एक बड़ा उत्सव, इसे भव्य एवं अलौकिक बनाना है।
• कुलपति ने समीक्षा बैठक कहा सभी समिति युद्धस्तर पर कार्यो को अंजाम दें।
अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में रविवार को प्रातः दीपोत्सव की सफलता के लिए कुलपति की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें दीपोत्सव-2024 को भव्य बनाने के लिए गठित विभिन्न समितियों के संयोजकों एवं अधिकारीगण मौजूद रहे। कुलपति ने समितियों के कार्य प्रगति पर समीक्षा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप दीपोत्सव को ऐतिहासिक बनाना है। सभी समिति कार्य को युद्धस्तर पर अंजाम दे।
उन्होंने बताया कि दीपोत्सव सभी का है। प्रभु श्रीराम को मन में रखकर सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। बैठक में कुलपति प्रो0 गोयल ने प्रातः नौ बजे समन्वय समिति, सामग्री समिति, दीप गणना समिति, भोजन समिति के संयोजकों एवं सदस्यों से कार्य की अद्यतन समीक्षा करते हुए समन्वय से कार्य लेने का निर्देश प्रदान किया।
Please watch this video also
वहीं दूसरी बैठक में कुलपति ने अनुशासन समिति, सुरक्षा समिति, यातायात समिति, स्वच्छता समिति, फोटोग्राफी एवं मीडिया समिति, प्राथमिक चिकित्सा समिति, साजसज्जा व रंगोली समिति की भी समीक्षा की। वहीं तीसरी बैठक में पर्यवेक्षण समिति, अग्निशमन समिति, समग्र नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण समिति, कार्यालय समिति, वालंटियर आईकार्ड समिति, इंस्टीट्यूटनल कोआर्डिनेशल समिति, प्रशिक्षण समिति, सामग्री प्राप्ति व अवशेष समिति, त्वरित कार्यवाही बल समिति की समीक्षा करते हुए कुलपति ने कहा कि सभी को जिम्मदारियों के साथ कार्य को अंजाम देना है।
दीपोत्सव हम सभी के लिए एक बड़ा उत्सव है। इसे भव्य एवं अलौकिक बनाने के लिए सभी दीपोत्सव स्थल पर तैनात रहें। सभी एक दूसरे से सामंजस्य बनाते हुए दीपोत्सव को भव्यता प्रदान करें। वहीं कुलपति प्रो गोयल ने सायं 4 से 6 बजे तक राम की पैड़ी पर बनाये गए दीपोत्सव अस्थाई कार्यालय में सभी समितियों के संयोजकों एवं सदस्यों के साथ बैठक की। इसके अलावा उन्होंने घाटों पर बिछाये गए दीयों की जानकारी ली।
Please watch this video also
इस बैठक में वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, नोडल अधिकारी प्रो संत शरण मिश्र, प्रो चयन कुमार मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा, प्रो एसके रायजादा, प्रो केके वर्मा, प्रो फर्रूख जमाल, प्रो सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो नीलम पाठक, प्रो अनूवप कुमार, प्रो शैलेन्द्र कुमार, प्रो शैलेन्द्र वर्मा, प्रो विनोद श्रीवास्तव, प्रो नीलम पाठक, डाॅ संजय चैधरी, डाॅ सुरेन्द्र मिश्रा, डाॅ रंजन सिंह, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, उप कुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, डाॅ रीमा श्रीवास्तव, मोहम्मद सहील, आरके सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह