Breaking News

अयोध्या में दीपोत्सव पर वाह्य जनपदों के लिए यातायात डायवर्जन

अयोध्या। प्रांतीयकृत दीपोत्सव (Deepotsav) कार्यक्रम के अवसर पर दिनांक 29.10.2024 को रात्रि 12ः00 बजे से दिनांक 31.10.2024 को दोपहरः12ः00 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।

महिलाओं के हाथों में होगी CM समेत इन दिग्गजों की किस्मत, 32 सीटों पर निभाएंगी निर्णायक भूमिका

जनपद अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर) लखनऊ की ओर से-अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर-बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, हरेैया, बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा।

गोण्डा-बलरामपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद लखनऊ-बाराबंकी की तरफ से जाने वाले भारी वाहनों को गोण्डा अथवा मनका पुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर डायर्वजन डायर्वजन किया जायेगा।

प्रयागराज-सुल्तानपुर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। अम्बेडकनगर की ओर से-अयोध्या होकर जनपद बस्ती-गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन डायर्वजन किया जायेगा।

रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती-गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया जायेगा। आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायर्वजन किया जायेगा।

Please watch this video also 

जनपद गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, टैक्टर आदि) को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ डायर्वजन किया जायेगा। जनपद बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबार होकर अपने गन्तव्य को जायेगे क्योंकि रामनगर बाराबंकी मे अवस्थित मरकामऊ का पुल छतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनो का गुजरना इससे प्रतिबन्धित है। नोट-आवश्यक सेवाओं व एम्बुलेंस पर लागू नहीं होगा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...