Breaking News

अवध विवि के अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में कुलपति ने किया सरस्वती पूजन

• छात्र-छात्राएं जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाएंः प्रो प्रतिभा गोयल

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजन किया गया। बुधवार को अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने छात्राओं के साथ विधि मंत्रोचार के साथ सरस्वती पूजन किया।

इस पूजन कार्यक्रम में कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, वार्डन डाॅ गीतिका श्रीवास्तव, डाॅ स्वाति सिंह, गायत्री वर्मा शामिल रही। इस पूजन कार्यकम से पहले छात्रावास की छात्राओं द्वारा कुलपति सहित अन्य का स्वागत पुष्पगुच्छ भेटकर किया।

अवध विवि के अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में कुलपति ने किया सरस्वती पूजन

इस अवसर पर कुलपति प्रो गोयल ने बताया कि ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री माॅ सरस्वती सभी के लिए मार्ग प्रशस्त करें। सभी छात्र-छात्राएं अपने जीवन में ज्ञान की ज्योति जलाएं रखे। इसके लिए स्वाध्याय की आवश्यकता है।

एकेटीयू: कार्यशाला में मेरठ जोन के काॅलेजों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापना पर हुआ मंथन

इस पूजन कार्यक्रम का सफल बनाने में आशु शुक्ला, दिव्या सिंह, तन्या सिंह, अर्पिता सिंह, प्रिंसी यादव, प्राची तिवारी, श्रेया सिंह, हर्षिता मौर्या, श्रद्धा सिंह, रितिका सिंह, लक्ष्मी सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्राएं एवं महिला कर्मचारी उपस्थित रहे।

अवध विवि के अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में कुलपति ने किया सरस्वती पूजन

अवध विवि की एनईपी स्नातक व परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल सम्पन्न

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया की 99 वर्षीय मां का स्वर्गवास, विभाजन के समय लायलपुर से संयुक्ता को रजाई में छुपाकर आई थी अनसुईया

लखनऊ। पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया (Former Mayor Sanyukta Bhatia) की मां अनसुईया गिरोत्रा (Mother Ansuiya ...