अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University)की स्वर्ण जयंती वर्ष (Golden Jubilee Year) के उपलक्ष्य में कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल (VC Pro Pratibha Goyal) के निर्देशन में शनिवार को आवासीय परिसर में स्वर्ण जयंती खेल प्रतियोगिता (Golden Jubilee Sports Competition) का समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में साकेत महाविद्यालय (Saket College) की टीम विजेता और अवध विश्वविद्यालय (Avadh University ) की टीम उपविजेता रही। वहीं बालक वर्ग में अवध विश्वविद्यालय कैंपस की टीम विजेता और साकेत महाविद्यालय की टीम उपविजेता बनी।
विश्वविद्यालय के प्रशासनिक मैदान में आयोजित वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता मुख्य अतिथि रनवीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी, पूर्व कप्तान की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में साकेत महाविद्यालय की टीम विजेता और अवध विश्वविद्यालय की टीम उपविजेता रही। वहीं बालक वर्ग में अवध विश्वविद्यालय कैंपस की टीम विजेता और के.एस.साकेत महाविद्यालय की टीम उपविजेता बनी।
इस खेल प्रतियोगिता में अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर, इंद्रावती पीजी कॉलेज, साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या, झुनझुनवाला पीजी कॉलेज, गौतम बुद्ध गवर्नमेंट कॉलेज दर्शन नगर, आशा भगवान बक्श सिंह महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक कुमार मंगलम सिंह, केशवेंद्र माधव त्रिपुरारी और अनुज पाल रहे।
मुक्केबाजी में सीएमएस छात्रों ने 3 गोल्ड मेडल समेत 11 पदक जीते
वालीबाल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि रनवीर सिंह ने कहा कि खेल को जीवन में उतारे। इससे जीवन संवर सकता है। उन्होंने खिलाड़ी को तीन वचन को जीवन में उतारे के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि पहला नशा मत करो, दूसरा ईमानदारी तीसरा सबका भला करो। इन सबसे ऊपर है पढ़ाई जरूर करो। इस दौरान उन्होंने स्केटिंग के खिलाड़ी आनंदी यादव, अर्श अयान और स्केटिंग कोच रविंद्र कुमार एवं प्रतियोगित के सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया।
खेल एवं योग समिति के सह संयोजक डॉ कपिल कुमार राणा ने अतिथियों एवं खिलाड़ियों को स्वागत अभिनंदन किया। मंच संचालन डॉ अर्जुन सिंह द्वारा किया गया। धन्यवाद संयोजक प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर सह संयोजक प्रो आशीष प्रताप सिंह, डॉ अनिल कुमार मिश्रा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अनुराग पांडे, डॉ अंशुमान पाठक, संघर्ष कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार वर्मा, डॉ मोहनी पांडे, स्वाती उपाध्याय सहित खिलाड़ी मौजूद रहे।