Breaking News

अवध विवि की एनईपी स्नातक व परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल सम्पन्न

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की स्नातक एवं परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को सकुशल सम्पन्न हो गई। विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के दिशा-निर्देशन में विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों की एनईपी परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए सात जनपदों में कुल 464 केन्द्र बनाये गए थे। तीन पालियों की परीक्षा सीसीटीवी कैमरे व सचलदल की निगरानी में कराई गई।

अवध विवि की एनईपी स्नातक व परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल सम्पन्न

विश्वविद्यालय द्वारा दिसम्बर तृतीय सप्ताह में स्नातक व जनवरी के माह में परास्नातक परीक्षा शुरू हुई थी। इस परीक्षा में कुल पाच लाख 55 हजार परीक्षार्थी शामिल रहे। स्नातक की परीक्षा में चार लाख 52 हजार 584 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें 205890 छात्र व 246694 छात्राएं रही। वहीं विश्वविद्यालय की परास्नातक परीक्षा में 102750 परीक्षार्थी सम्मिलित रहे। जिनमें 33052 छात्र व 69698 छात्राएं रही।

अवध विवि के अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास में कुलपति ने किया सरस्वती पूजन

विवि के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय की तीन पालियों की विषम सेमेस्टर की परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो गई है। इसके अतिरिक्त आवासीय परिसर के नाॅन एनईपी स्नातक वोकेशल की परीक्षाएं भी सम्पन्न हो गई है। एनईपी परीक्षा के अंतिम दिन दो पालियो में 77197 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिनमें 1458 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

AKTU: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का हुआ पूजन

इस परीक्षा में 21570 छात्र एवं 55627 छात्राएं रही। वहीं परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि एनईपी स्नातक बीएससी के फिजिक्स, कमेस्ट्री एवं मैथ विषय की काॅपियों का मूल्यांकन परीक्षकों द्वारा कराया जा रहा है। इसमें सौ से अधिक परीक्षक लगाये गए है। वहीं बीकाॅम की काॅपियों का मूल्यांकन सम्पन्न हो चुका है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...