Breaking News

कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने नैमिषारण्य में बन रहे महाविद्यालय का निरीक्षण किया

लखनऊ। आज लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने विश्विद्यालय के अन्य सदस्यों के साथ नैमिषारण्य, जनपद सीतापुर में बन रहे महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण में उनके साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन, डीन एजुकेशन प्रो तृप्ता त्रिवेदी, एजुकेशन विभाग से डॉ किरण लता डंगवाल, रूसा की निदेशक डॉ केया पांडेय, डॉक्टर संगीता साहू और लखनऊ विश्वविद्यालय के निर्माण विभाग के सिविल और विद्युत इकाई के अभियंता उपस्थित थे।

कुलपति के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की टीम में भवन के निरीक्षण में निर्माण की गुडवत्ता, निर्माण कार्यों की प्रगति, शिक्षण कार्य शुरू किए जाने के लिए अन्य आवश्यकताएँ, विद्युत व्यवस्था, मैदान, बाउंड्री इत्यादि को देखा तथा कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

कुलपति ने अपने निरीक्षण के दौरान इस बात की भी विवेचना की, कि क्षेत्रिय आवश्यकता के अनुरूप में इस महाविद्यालय के भवन का उपयोग विश्वविद्यालय किस तरह से एवं किस विषय के लिए कर सकता है। जिससे इस क्षेत्र की जनता को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर:  उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...