गोरखपुर। गगहा थाना परिसर में स्थित मंदिर में मंगलवार को एक प्रेमी युगल की शादी गगहा पुलिस ने करवाया जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।क्षेत्र के चवरिया निवासी किशन कि 24 वर्षीय पुत्री रम्भा विगत कुछ समय से कुसमौरा बुजुर्ग निवासी जीत बन्धन (25) पुत्र रामचंद्र से प्रेम करती थी।जिसका लड़की के घर वाले विरोध करते थे।
ये भी पढ़ें – एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल हुई ‘ परमाणु की छांव में ‘
गगहा पुलिस को किया सूचित
रम्भा सोमवार को अपना घर छोड़ कर अपने प्रेमी रामचन्द के घर आ गयी। लड़के के पिता ने गगहा पुलिस को सूचित किया उसके बाद पुलिस ने लड़की के घर वालों को सूचना देकर थाने पर बुलाया। मंगलवार की सुबह दोनो पक्ष गगहा थाना परिसर में आपस में सहमति बनाकर थाने पहुंचे। यहां प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय की उपस्थिति में थाना परिसर में स्थित मंदिर में विधि-विधान से दोनों का विवाह संपन्न हुआ। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनयन आजाद,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगेंद्र प्रसाद, एसआई मायाराम यादव और वधू पक्ष से दोनों के माता पिता समेत परिवार के अन्य लोग मौजूद रहे। सभी ने नव दंपत्ति जोड़े को आशीर्वाद दिया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/01/Screenshot_20180129-135537-242x300.png)