Breaking News

विदर्भ ने हिमाचल को आठ विकेट से हराया, कप्तान सोनल ने सबसे अधिक 18 रन बनाए, एक विकेट भी लिया

मंडी। कटक में चल रहे महिला अंडर-23 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को विदर्भ के साथ हुए मैच में हिमाचल को हार का सामना करना पड़ा। विदर्भ ने हिमाचल को आठ विकेट से हराया। हिमाचल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवर में 65 रन बनाए। कप्तान सोनल एस ठाकुर ने तीन चौकों की मदद से 19 गेंद पर सबसे अधिक 18 रन बनाए। मनीषा ने 13, साक्षी एस ठाकुर ने 11 रन का योगदान दिया। जवाबी पारी में विदर्भ में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।

अब खेल की दुनिया में एंट्री करेंगे एलन मस्क! इस दिग्गज फुटबॉल टीम को खरीदने की जताई इच्छा

विदर्भ ने हिमाचल को आठ विकेट से हराया, कप्तान सोनल ने सबसे अधिक 18 रन बनाए, एक विकेट भी लिया

सयाली राजेंद्र शिंदे ने 44 गेंद पर पांच चौकों की मदद से शानदार 34 रन बनाए। प्रेरणा ने 31 गेंद पर 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इस तरह विदर्भ ने दो विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर आठ विकेट से जीत हासिल की।

हिमाचल की कप्तान सोनल व मनीषा ने एक एक विकेट हासिल किया। इससे पहले खेले गए मैच में हिमाचल ने उत्तर प्रदेश को तीन विकेट से हराया। जबकि कर्नाटक के खिलाफ मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में हिमाचल को रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

About News Desk (P)

Check Also

इंग्लैंड में विवाद के बीच ECB का बड़ा फैसला, चैंपियंस ट्रॉफी में उठाएंगे ये कदम

    चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में है। टूर्नामेंट में ...