Breaking News

विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी से, इन छह शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले

विजय हजारे ट्रॉफी 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी से होगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 20 फरवरी से 14 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के मुकाबले छह शहरों में खेले जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार को राज्य क्रिकेट संघ को इस बात की जानकारी दी।

जिन छह शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे उनमें सूरत, इंदौर, बंगलूरू, कोलकाता, तमिलनाडु और जयपुर शामिल हैं। इसके मुताबिक, ग्रुप ए के मुकाबले सूरत में, इंदौर और बंगलूरू में क्रमशः एलीट बी और सी के मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं, एलीट डी के मुकाबले जयपुर में जबकि कोलकाता में एलीट ई के मुकाबले खेले जाएंगे। इलके अलावा प्लेट ग्रुप के सभी मुकाबले तमिलनाडु में होंगे। हालांकि, इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा।

टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों को 13 फरवरी को बायो बबल में आना होगा, जिसके बाद उन्हें तीन बार कोरोना की जांच से गुजरना होगा। बीसीसीआई प्रोटोकॉल के अनुसार, खिलाड़ियों को अपने बायो-बबल में शामिल होने से पहले तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। उन्हें सात मार्च से होने वाले नॉक-आउट चरणों (प्री क्वार्टर फाइनल) के शुरू होने से पहले भी ऐसा करना होगा।

एलीट ग्रुप ए- गुजरात, चंडीगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा, गोवा।

ग्रुप बी – तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश।

ग्रुप सी- कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, ओडिशा, रेलवे और बिहार।

ग्रुप डी- दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुडुचेरी।

ग्रुप ई- बंगाल, सेना, जम्मू और कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा और चंडीगढ़।

प्लेट ग्रुप-उत्तराखंड, असम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और सिक्किम।

About Ankit Singh

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...