नई दिल्ली। विजय माल्या के ऊपर भारत में लगभग एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें चल रहे हैं। दरअसल भारत की अधिकांश बैंकों से 9000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति लेकर लंदन फरार हो गये। जिसको लेकर भारत ने सख्त कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में प्रत्यर्पण करने को लेकर इंग्लैण्ड से अपील की थी। जिसके बाद से कारोबारी विजय माल्या के ऊपर सख्ती और बढ़ गई। ब्रिटेन ने भारत की अपील के बाद माल्या पर कार्यवाही करते हुए कोर्ट से कार्यवाही शुरू कर दी। ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में उनके खिलाफ सुनवाई चल रही है। माल्या पर अब कोर्ट ने कई प्रतिबंध लगा दिये हैें। इससे वह इंग्लैंड में प्रति सप्ताह मात्र 4.5 लाख रुपये खर्च कर पाएंगे। इसके साथ कोर्ट ने उनकी संपत्ति को सीज करने का आदेश दे दिया है।
कोर्ट के दस्तावेजों के अनुसार विजय माल्या ने कोर्ट से 18 लाख रुपये प्रति सप्ताह की खर्च लिमिट की मांग की थी। लेकिन भारत में बैंक लोन फ्रॉड के मामले के कारण कोर्ट ने यह अनुमति नहीं दी और उनकी उम्मीद से काफी कम लोन को मंजूरी दी है। लंदन कोर्ट इंग्लैंड में विजय माल्या के पास दो जहाज, तीन मकान के साथ कई कारों की मौजूदगी के साक्ष्य दिये गये हैं।
Tags 4.5 lakh rupees absconder ban bank loan fraud Britain cars extradition to the court in the lawsuit India london more than 9000 crores of rupees from most banks order to siege Property strict action three houses Two ships Vijay Mallya Westminster magistrate court
Check Also
पश्चिम एशिया के दौरे पर अमेरिकी विदेश मंत्री रूबियो, ट्रंप के गाजा प्रस्ताव पर सहमति बनाने की तैयारी
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो (marco rubio) रविवार से पश्चिम एशिया के दौरे की ...