Breaking News

भूर्व प्रोडक्शन की फिल्म ‘तत्क्षण’ में नजर आएंगे विक्रान्त राय और पल्लवी सिंह

प्रोडक्शन कंपनी भूर्व ग्रुप द्वारा राजधानी लखनऊ में हिंदी फिल्म तत्क्षण का निर्माण किया जा रहा। तत्क्षण की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें मुख्य किरदार में एक्टर विक्रान्त राय और एक्ट्रेस पल्लवी सिंह है। इस फ़िल्म का निर्देशन वैभव वर्मा कर रहे है। जो पहले बी.आर चोपड़ा के प्रोडक्शनस में बतौर लेखक काम कर चुके हैं और जानी मानी सीरीज इनसाइड ऐज्ज Season 2 के क्रिएटिव आर्ट निर्देशक भी रह चुके हैं।

फ़िल्म के किरदारों को बेहद ख़ूबसूरती से गढ़ा गया है, फ़िल्म की कहानी तीन महिला किरदारों (धृति, मान्या और पूर्वी) पर केन्द्रित है, जो स्वयं को पुलिस से बचाने के लिए, पहले हत्या जैसा जघन्य अपराध करती हैं। हलांकि वह हत्या परिस्थिति वश करती हैं, किन्तु बाद में सबूत मिटाने के चक्कर में एक के बाद एक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होती जाती हैं। फिल्म की कहानी को बेहद सटीक और दर्शकों को लुभाने वाली है ख़ासकर जिन्हें सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री पसंद है।

फ़िल्म को गीतों से सजाया है, लखनऊ की ही कलमक़ार शालिनी सजल ने। तत्क्षण की थीम बेहद डार्क है, और ये एक डार्क थ्रिलर फ़िल्म के शैली मेंआती है।फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ के विभिन लोकेशन जैसे चिनहट, गोमतीनगर, शाहीदपथ, चौक, अलीगंज सहित कई जगहों पर होगी। फ़िल्म की शूटिंग लगभग तीन महीने राजधानी लखनऊ में चलेगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...