Breaking News

इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के द्वारा हाईजीनिक किट एवं तारपोलिन किट वितरित

लखनऊ। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, लखनऊ शाखा के द्वारा राम तीरथ वार्ड पुराना किला रामलीला ग्राउंड के पास बस्ती में सिविल डिफेंस, हजरतगंज प्रखण्ड के वार्डनों के सहयोग से चिन्हित 40 गरीब परिवारों को हाइजीनिक किट एवं तारपोलिन का वितरण किया गया। हाइजीनिक किट में 5 नहाने का साबुन, 5 कपड़े धोने का साबुन, तेल, 4 टूथपेस्ट, 4 टूथ ब्रश, 2 शेविंग रेजर व 18 सैनिटरी नैपकिन शामिल हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी लखनऊ शाखा के चेयरमैन ओम प्रकाश पाठक एवं सचिव अमरनाथ मिश्र तथा सिविल डिफेंस की उप नियंत्रक अनीता प्रताप के द्वारा शुभारंभ किया किया गया। नागरिक सुरक्षा, हजरतगंज प्रखण्ड के वार्डनों ने हाइजीनिक किट एवं तारपोलिन वितरण हेतु पात्र परिवारों के चयन में सक्रिय भूमिका निभाई।

इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्य रूप कुमार शर्मा और ऋतुराज रस्तोगी नागरिक सुरक्षा, लखनऊ के सहायक उप नियंत्रक ऋषि कुमार, मनोज वर्मा ने हाइजीनिक किट एवं तारपोलिन का वितरण किया गया। इस अभियान में सिविल डिफेंस के वार्डन ठाकुर प्रसाद, ओम प्रकाश, माला यादव, रीना सिंह, शोभा पाल, दिनेश भारती ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

About reporter

Check Also

विश्वनाथ मंदिर में अब नहीं होगी मन्नत की हौद भराई, 580 लीटर दूध से भरा जाता था अरघा

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब हौद भराई पूजा पर रोक लगा दी गई है। ...