लखनऊ-राजधानी के महानगर थानाक्षेत्र से नौवीं कक्षा का छात्र सोमवार से घर से गायब था । मंगलवार को एक मकान में लापता छात्र का शव फाँसी के फंदे से लटकते हुये मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महानगर थानाक्षेत्र के पुराना बादशाह नगर के मकान संख्या के 511/38 में मंगलवार दोपहर एक युवक का शव लटका होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल की। छानबीन के दौरान पुलिस ने उसकी पहचान विशाल मौर्या(19)पुत्र महेश मौर्या के रूप में की। छात्र के चाचा आशीष मौर्या ने बताया कि वह राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। विशाल घर से सोमवार को निकला था, लेकिन वापस नहीं आया। घरवाले उसकी तलाश ही कर रहे थे, लेकिन वह नहीं मिला। महानगर थाना प्रभारी के अनुसार छात्र ने गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या की है। उसके दाहिने हाथ में खरोंच के निशान हैं, जबकि गले पर कसाव के निशान हैं। शव का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आत्महत्या करने के कारण का पता अभी नहीं चल सका है।
फांसी के फंदे से लटकते मिला लापता छात्र का शव
Loading...