नया साल अपने साथ नई शुरुआत लेकर आता है। ऐसे में हर कोई काफी उत्साह के साथ नए साल का स्वागत करता है। लोग इसके लिए अपने परिवार, दोस्तों, करीबियों और पार्टनर्स के साथ ट्रिप पर जाते हैं। यही वजह है कि नए साल पर हर जगह काफी भीड़ होती है। ऐसे में यदि आप भीड़ की वजह से कहीं जाने का प्लान नहीं बना पा रहे हैं, तो आपकी इस परेशानी का हल हम आपको बताने जा रहे हैं।
31 दिसंबर की रात डिनर में बनाएं ये पकवान, मेहमान भी खाकर होंगे खुश
दरअसल, इस साल नया साल हफ्ते के बीच में यानी कि बुधवार को से शुरू हो रहा है। ऐसे में आप बुधवार की जगह साल के पहले वीकेंड पर ट्रिप पर जा सकते हैं। साल के पहले वीकेंड में यदि आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको कुछ बेस्ट जगहों के विकल्प देने जा रहे हैं।
गोवा
यदि आपको सर्दी का मौसम ज्यादा नहीं पसंद है और इससे दूर कहीं जाना चाहते हैं तो गोवा बेहतर विकल्प है। साल के पहले वीकेंड में गोवा जाकर आप यहां के बीच, कैफे और नाइटलाइफ का अनुभव करें। यहां नए साल का जश्न मनाने तो काफी सैलानी पहुंचते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद लोग थोड़े कम हो जाते हैं। ऐसे में पहले वीकेंड में गोवा जाएं।
जयपुर
गर्मी में यदि आप जयपुर जाएंगे तो धूप की वजह से परेशान हो सकते हैं, जबकि ठंडे मौसम में जयपुर का किला और महल दर्शनीय होते हैं। राजस्थानी संस्कृति, शाही महल, किलों और हवेलियों को देखें। जयपुर में घूमने के लिए आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस जैसी खूबसूरत जगहें हैं।
नैनीताल
नैनीताल उत्तराखंड का बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन हैं। यहां पर बर्फबारी का मजा लिया जा सकता है। आजकल तो यहां सैलानी जाकर कैंची धाम भी जाते हैं, जोकि नैनीताल से ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में आप साल के पहले वीकेंड में अपने पार्टनर के साथ जाकर नैनीताल झील में बोटिंग करें और नैना देवी मां के मंदिर जाएं।
मैक्लोडगंज
मैक्लोडगंज एक शांति की तलाश करने वालों के लिए आदर्श स्थल है। यहां की ठंडी वादियां और तिब्बती संस्कृति मन को शांति प्रदान करती हैं। ऐसे में यदि आपके पास तीन से चार दिन का समय है तो मैक्लोडगंज जाकर त्रिउंड ट्रैकिंग, भागसूनाथ मंदिर और तिब्बती मठ देखें।