लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के एक डेफ छात्र ने कुआलालाम्पुर (मलेशिया) में दिनांक 1 से 8 दिसंबर 2024 तक आयोजित 10वें एशिया पैसिफिक डेफ गेम्स मलेशिया 2024 में कांस्य पदक जीत कर विश्वविद्यालय एवं देश का नाम रौशन किया है।
मदरसों का होगा वेरिफिकेशन, अवैध फंडिंग की भी होगी जांच, सीएम के निर्देश के बाद एक्शन में पुलिस
विश्वविद्यालय के बीए चतुर्थ सेमेस्टर के डेफ छात्र विवेक राणा ने 800 मीटर रेस 2 मिनट 3 सेकंड 99 माइक्रो सेकंड में तय कर तृतीय स्थान पर रहे और कांस्य पदक प्राप्त किया जबकी प्रथम स्थान पर ईरान के पैराओलिंपिक खिलाडी अहमद रवयेह ने इस रेस को 2 मिनट 3 सेकंड 9 माइक्रो सेकंड में तय कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
विवेक राणा को आज भारत वापस लौटने पर विश्वविद्यालय परिसर में कुलपति प्रो संजय सिंह द्वारा स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय की इस छात्र ने अपने भौतिक अवरोधों को तोड़ते हुए जिस प्रकार देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई वह आज की पीढ़ी के लिए एक मिसाल है। मैं इन्हे देश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्थापित करने एवं भविष्य में अपनी खेल प्रतिभा को और भी उन्नत बनाने की शुभकामना देता हूँ।
कुलपति महोदय ने इस डेफ छात्र द्वारा अर्जित की गयी विशेष उपलब्धि हेतु उनके कोच, सहयोगी खिलाड़ी एवं क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि छात्र इसी तरह निरन्तर निष्ठापूर्वक ढ़ंग से समर्पित रहें तो जल्द ही विश्वविद्यालय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पैरा खेलों हेतु एक प्रमुख केन्द्र के रूप में स्थापित होगा।
इस अवसर पर क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो पी राजीवनयन ने कहा कि डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय पैरा खिलाड़ियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
विश्वविधालय का विशिष्ट स्टेडियम और हमारे प्रशिक्षण का ही परिणाम है की हमारे खिलाडी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग विजेता घोषित हो रहे है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव रोहित सिंह, कुलानुशासक प्रो सीके दीक्षित, क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ के निदेशक, प्रो पी राजीवनयन के साथ ही विश्वविद्यालय के मीडिया प्रमुख प्रो यशवंत वीरोदय भी उपस्थित रहे।