Breaking News

एफसी ने नयी टीम हैदराबाद एफसी को हराकर के छठे सीजन में अपनी लगातार दूसरी दर्ज की जीत

मेजबान जमशेदपुर एफसी ने नयी टीम हैदराबाद एफसी को हराकर के छठे सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की मंगलवार को यहां जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर ने हैदराबाद को 3-1 से शिकस्त दी इस जीत के बाद जमशेदपुर के दो मैचों से छह अंक हो गए हैं  वह लीग की अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है

पहले मैच में ओडिशा को हराया था
हैदराबाद की यह लगातार दूसरी पराजय है हैदराबाद को अपने पहले मैच में एटीके के हाथों 5-0 से पराजय का सामना करना पड़ा था टीम के दो मैचों से शून्य अंक है  वह तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है जमशेदपुर ने अपने पहले मैच में ओडिशा एफसी को 2-1 से हराया था जमशेदपुर के लिए फारूक ने 34वें, अनिकेत जाधव ने 62वें  सर्जियो कास्टेल ने 75वें मिनट में गोल किया हैदराबाद एफसी के लिए मार्सेलो परेरा ने 45वें मिनट में गोल दागा

पहले ही हाफ में मिली जमशेदपुर को बढ़त
दोनों टीमों ने मैच के पहले हाफ में पहले 30 मिनट तक कई मौके बनाए, लेकिन कोई भी टीम बढ़त नहीं ले पाई इसी कोशिश में 34वें मिनट में मेजबान जमशेदपुर को सफलता हाथ लग गई जब फारूक ने पिती से बाईं ओर से मिले पास पर गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी

हैदराबाद की वापसी
इस गोल के बाद ऐसा लगने लगा कि जमशेदपुर 1-0 की बढ़त के साथ पहले हाफ की समापन करेगी लेकिन हैदराबाद ने ऐसा नहीं होने दिया 45वें मिनट में मार्सेलो ने विपक्षी टीम को गोलकीपर को छकाते हुए गोल कर हैदराबाद को 1-1 की बराबरी दिला दी

अनिकेत ने दिलाई बढ़त
दूसरे हाफ के प्रारम्भ होने के बाद 55वें मिनट में हैदराबाद के साहिल पंवार चोटिल हो गए  अतिथि टीम को पंवार की स्थान आशीष राय को मैदान पर बुलाना पड़ा इसके मेजबान टीम ने भी एक परिवर्तन किया  उसने इसाक की स्थान अनिकेत जाधव को अंदर बुलाया अनिकेत ने मैदान पर उतरते ही अपना रंग दिखाना प्रारम्भ कर दिया  उन्होंने 62वें मिनट में फारूक की मदद से शानदार गोल दागकर मेजबान जमशेदपुर को 2-1 की बढ़त दिला दी

कास्टेल ने किया तीसरा गोल
इस बढ़त के बाद जमशेदपुर के खेल में ज्यादा आक्रामकता नजर आने लगी मेजबान टीम को इस आक्रामकता का लाभ गोल के रूप में मिला जब पिछले मैच में गोल दागने वाले कास्टेल ने इस बार भी गोल दागकर जमशेदपुर को 3-1 से आगे कर दिया कास्टेल ने 75वें मिनट में मेमो मौरा से मिले पास पर हैदराबाद के तीन खिलाड़ियों को भेदते हुए हुए टीम का तीसरा गोल दागा कास्टेल का इस सीजन का यह दूसरा गोल है जबकि जमशेदपुर का आईएसएल में यह 50वां गोल है कास्टेल के गोल के बाद  कोई गोल नहीं हो सका  जमशेदपुर एफसी ने 3-1 से लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...