Breaking News

LU में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी,उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर मतदाता जागरूकता स्टॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय को प्रथम पुरस्कार, महावीर गर्ल्स डिग्री कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार अमीरुद्दौला इस्लामिया महाविद्यालय ने प्राप्त किया।

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के प्रचार प्रसार हेतु लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पोस्टर, स्लोगन निबंध लेखन आदि का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओ के विजेताओं को कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ विश्वविद्यालय डॉ राकेश द्विवेदी को राज्य स्तर पर मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उनके उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

आप द्वारा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में मतदाता पंजीकरण, वोटर्स लिस्ट पुनिरीक्षण, युवाओं की मतदान सक्रीय भागीदारी, सुगम मतदान, इलेक्टोरल लिटरेसी आदि विशेष प्रयास किये गए। कार्यक्रम में मुख्य अथिति रंजन कुमार, मंडलायुक्त, लखनऊ, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश ए.के. शुक्ला, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश उपस्थित थे। लखनऊ विश्वविद्यालय स्तर पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय द्वारा विजेता एन एस एस वालंटियर्स का उत्साह वर्धन भी किया गया।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...