भ्रष्टाचार के आरोप में राष्ट्रपति पार्क गून को पद से हटाए जाने के बाद साउथ कोरिया में राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग शुरु हो रही है। डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ कोरिया के उम्मीदवार और उदारवादी विचारधारा के मून जे इन को मध्यमार्गी विचारधारा के आन चल-सू से टक्कर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
64 साल के मून इससे पहले 2012 में भी राष्ट्रपति चुनाव लड़े थे, लेकिन उन्हें पार्क गून हे से नजदीकी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार राष्ट्रपति चुनाव में कुल 13 उम्मीदवार मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद चुनाव में जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार को बुधवार को शपथ दिलाए जाने की संभावना है।