Breaking News

IPS अमिताभ ठाकुर ने विधायक के खिलाफ खोला मोर्चा

गोरखपुर. सदर विधायक के शब्दों से क्षुब्ध होकर आंसू बहाने वाली महिला पुलिस अफसर के पक्ष में आईपीएस अफसरों की लामबंदी शुरू हो गई है। विधायक के खिलाफ चर्चित आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया है। ठाकुर ने तुरंत आईपीएस एसोसिएशन की मीटिंग बुलाने की मांग की है।

नागरिक सुरक्षा विभाग में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात अमिताभ ठाकुर ने आईपीएस एसोसिएशन से गोरखपुर की घटना पर तत्‍काल संज्ञान लेने की बात कही है। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने सोमवार को यूपी आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में उन्‍होंने कहा है कि गोरखपुर में एएसपी चारु निगम के साथ घटी घटना के सम्बन्ध में तत्काल एसोसिएशन की मीटिंग बुलाई जाए।

अमिताभ ने यह भी कहा है कि सहारनपुर के बाद अब गोरखपुर में घटी घटना दु:खद है। इस बार यदि एसोसिएशन ठोस कार्रवाई नहीं करता है तो इसके दूरगामी दुष्‍परिणाम सामने आयेंगे। इसके बाद इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति की सम्भावना बढ़ जाएगी।

अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा है कि अब आईपीएस अफसरों को अपनी गरिमा बचाने के लिए सजग होना होगा और अगर अपने मामलों में कार्रवाई नहीं कर पायेंगे तो अफसरों के सेवा कार्य में इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...