Breaking News

डमी ईवीएम से दिखाई छेड़छाड़

आम आदमी पार्टी ने आज दावा किया कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव है। अपने आरोपों पर बल देने के लिए पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने आज राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया था। सदन में पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज एक ईवीएम की डमी लेकर आये थे जिस पर उन्होंने पहले सभी उम्मीदवारों को वोट देकर दिखाया और उसके बाद मतों की गणना कर के दिखायी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मशीन के अंदर कुछ सीक्रेट कोड्स होते हैं जिसको डालकर किसी भी उम्मीदवार को जिताया जा सकता है। उन्होंने सभी पार्टियों के सीक्रेट कोड्स भी बताये जिसके बारे में दावा किया गया कि इसको मशीन में डालने के बाद बटन चाहे किसी भी उम्मीदवार के सामने वाला दबाया जाये लेकिन जीतेगा उसी पार्टी का उम्मीदवार जिसकी पार्टी का सीक्रेट कोड ईवीएम में डाला गया है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...