बिधूना। कोतवाली क्षेत्र के गांव पुर्वा लछीराम के सामने वैगन-आर कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो वहीं पर गिर गये। राहगीरों की सूचना पर घायल युवकों उपचार हेतु सीएचसी बिधूना में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार इटावा जिले के कस्बा भरथना के मोहल्ला रानीनगर निवासी आकाश (35) पुत्र नवाब सिंह अपने साथी असलम (35) पुत्र इस्लाम निवासी बालूगंज भरथना को साथ लेकर मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे बाइक से बेला थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी अपने साले की ससुराल में प्रमोद कुमार के यहां फर्नीचर का काम देखने आ रहे थे।
उनकी बाइक भरथना बिधूना मार्ग पर पुर्वा लछीराम गांव के सामने पहुंचे थे तभी वहां पहले से खड़ी वैगन-आर कार अचानक सामने आ गयी जिससे बाइक व कार की आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जबकि कार सवार कार को लेकर भरथना की ओर भाग गये। राहगीरों ने दोनों घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक डा. विकास मिश्रा व विवेक गुप्ता द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक जीवाराम ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट – राहुल तिवारी