Breaking News

प्रयागराज और वाराणसी में गंगा का जल स्तर बढ़ने से जनजीवन प्रभावित, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी

पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर उत्‍तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. यूपी में गंगा-यमुना समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है.हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और उत्तर प्रदेश में 24 घंटे से हो रही भारी बारिश ने काफी तबाही मचाई।

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बादल फटने के कारण 22 लोगों की मौत हो गई।  उत्तराखंड में चार लोगों की जान चली गई, जबकि 13 लापता हैं। झारखंड में बारिश के कारण चार लोगों की मौत हो गई,निचले रिहायशी इलाकों में नदी का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जबकि सात लोग नदियों की तेज धाराओं में बह गए। वहीं उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की मौत हो गई।प्रयागराज और वाराणसी में गंगा उफान पर है. कई शहरों में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

प्रयागराज में गंगा से सटे रिहायशी इलाकों में नदी का पानी पहुंच गया है. तटवर्ती आबादी वाले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रयागराज के अलावा वाराणसी में भी गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ गया है.

 

 

About News Room lko

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...