Breaking News

स्मार्ट सिटी की राह में जलभराव


कुछ दिन पहले गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष डॉ. बी.एन. सिंह, महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला एवं सचिव डॉ. पशुपति पाण्डेय ने नगर आयुक्त अजय द्विवेदी जी से मुलाकात किया था। मुलाकात में कई बिंदुओं के साथ साथ जलभराव की समस्या पर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया गया था। महासमिति के प्रतिनिधिमंडल ने उनको सुझाव व समस्या से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा था।

इसमें नालियों की सफाई व अतिक्रमण हटाने के विषय भी शामिल थे। गत रात्रि से चल रही वर्षा से गोमतीनगर के अनेक इलाको में दो फिट से अधिक जलभराव की स्थिति देखी गई। अनेक खण्डों व बाजारों के मकान दुकान में पानी आ गया। जिससे लोगों को परेशानी के साथ साथ नुकसान भी उठाना पड़ा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि विशाल खण्ड तीन में जीएसटी कार्यालय के निकट नीचे पर्याप्त जल निकासी हेतु पाइप नहीं लगाए गए थे।

इसलिए तीन दशकों से जलभराव की समस्या यहां स्थाई बन गई है। महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल ने सभी उपखण्ड समितियों के पदाधिकारियों व अन्य नागरिकों से जलभराव की फोटो व वहां का पता भेजने का आग्रह किया है। जिससे तात्कालिक व स्थाई समस्या के समाधान का प्रयास किया जा सके।

About Samar Saleel

Check Also

अच्छी फिल्में बच्चों को अच्छा इंसान बनाती हैं- अनूप जलोटा

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे सात-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव ...