Breaking News

शिक्षा : नए छात्रों को टीकाकर हुआ स्वागत

सलोन,रायबरेली। सर्व शिक्षा अभियान एवं शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत नए सत्र में नामांकित बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने तथा नए नामांकन करने के उद्देश्य विद्यालय स्तर पर आज पहले दिन स्कूल आने वाले नए छात्रों को टिका लगाकर उनका स्वागत किया गया। अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को विद्यालय से जोड़ने के लक्ष्य से सलोन क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय फरीदगढ में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी.एन. सिंह ने बच्चों को गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु नवीन सत्र में शिक्षको को नित्य नए नए नवाचार कर बच्चों को टिकाऊ ज्ञान देने को निर्देश प्रदान दे रखे है। इसी के तहत आज विद्यालय खुलने के पहले दिन प्रवेश लेने वाले नये छात्रों के बीच विभिन्न गतिविधियां करायी गयी।

खेल-खेल में रुचिपूर्ण शिक्षा

खंड शिक्षा अधिकारी सलोन बी0एन0 प्रजापति के कुशल दिशा निर्देशन में परिषदीय विद्यालय में बच्चों को टीएलएम के माध्यम से सरल व सहज तरीके से खेल-खेल में रुचिपूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत समय-समय पर शिक्षकों को अपने दायित्वों का बोध कराया जा रहा है।

जागरूकता कार्यक्रम

एसएमसी अध्यक्ष रामचंद्र एवं सदस्य रमेश कुमार गौड़ ने कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री पांडे द्वारा बच्चों की शैक्षिक,खेलकूद, नैतिक शिक्षा,अनुशासन,स्वच्छता,शिष्टाचार,सामाज,स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर विद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम बच्चों का उत्साह बढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों के लिए बीएसए बधाई के मात्र हैं, ऐसे आयोजनों से बच्चों में स्कूल से जुड़ने व नियमित आने की परंपरा विकसित होगी।

कार्यक्रम संचालन

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विद्यालय स्टाफ,पिंकी देवी,सुमन,सुभाष सफाई कर्मी,किरण,कलावती,अनवर लाल,पिताई लाल शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम सुंदर पाण्डेय द्वारा किया गय।

ये भी पढ़ें – Genius Sisters ने योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात

 -: संक्षिप्त खबर :-

बाईक सवार लुटेरो का आतंक,पुलिस मौन

लालगंज,रायबरेली। इन दिनों बाइक सवार लुटेरों का लालगंज क्षेत्र में पूरी तरह आतंक है। बीते एक सप्ताह के भीतर ही लुटेरो ने दो लोगों से छिनैती की घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस इस तरह  की घटनाओ पर अंकुश लगाने के बजाये उन पर पर्दा डालने का काम कर रही है जिससे अपराधियों के हौसले और अधिक बढ़ रहे हैं। अपराध छिपाने में माहिर लालगंज पुलिस ने उक्त दोनों ही घटनाओं में अबतक किसी भी मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।

पुलिस ने साध रखी चुप्पी 

उल्लेखनीय है कि रविवार को ग्राम अरन मजरे तकिया निवासिनी अनामिका दुबे अपने पति जितेंद्र के साथ अपने मायके पूरे तिवारी मजरे लालू मऊ गांव जा रही थी। रास्ते में अपाचे बाइक सवार दो युवकों ने पूरे चौहान गांव के निकट उसका पर्स छीन लिया और भाग निकले। पर्स में 8 हजार रुपये व कुछ गहने थे। छिनैती की यह कोई पहली घटना नहीं है। एक सप्ताह पहले ग्राम चिलौला निवासी श्रवण के साथ भी 11 हजार रुपये की लूट घटना को बाइक सवार लुटेरे अंजाम दे चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक श्रवण उर्फ नन्हे तिवारी पुत्र बिंदादीन तिवारी निवासी चिलौला आधुनिक रेल कोच कारखाना लालगंज के सामने होटल चलाता है। एक सप्ताह पहले रात में 10 बजे के लगभग वह बाइक से अपने घर जा रहा था तभी अंबारा-पूरे ढकवा मार्ग पर अपाचे बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और तमंचे की नोक पर लुटेरों ने श्रवण से 11000 रुपये व मोबाइल की लूट लिया। उक्त दोनों ही मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई थी, लेकिन दोनों ही मामलों में पुलिस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है। पीड़ितों द्वारा मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से करने के बावजूद भी पुलिस ने कोई मुकदमा तक दर्ज नहीं किया है।

रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा/सुशील शुक्ला

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...